सूरजपुर ।पैदल एवं रात्रि गश्त चेक करने, थानों का कार्य, वाहनों की चेकिंग सही तरीके से की जा रही है अथवा नहीं, ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारी की मुस्तैदी परखने हेतु गत् रात्रि को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सूरजपुर, जयनगर, प्रेमनगर एवं रामानुजनगर थानों का सरप्राईज चेकिंग किया।
इस दौरान एसपी श्री जायसवाल ने थाना के रोजनामचा को चेक करते हुये नाईट ड्यूटी अफसर से हवालात, पंजीबद्ध अपराधों के संबंध में जानकारी ली। प्रधान आरक्षक लेखक को रोजनामचा में कार्यवाहियों का इन्द्राज समय पर करने, रात्रि गश्त पर निकले अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी लेकर रात्रि गश्त कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को चेक किया, वाहनों की चेकिंग के साथ ही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग सही तरीके से करते पाया गया, गश्त करने वाले कर्मचारियों को निर्धारित वेशभूषा में ड्यूटी पर मुस्तैद पाया जिन्हें तयशुदा वक्त तक सर्तक रहकर गश्त करने, संदिग्ध व्यक्ति के दिखने अथवा मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय उपस्थित रहे।