क्राईम ब्रांच व थाना सूरजपुर की संयुक्त कार्यवाही
सूरजपुर ।विगत् दिनों हुई चोरी की घटना को देखते हुये थाना, चौकी सहित क्राईम ब्रांच की टीम को विशेष सतर्कता बरतते हुये पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त एवं पैदल गश्त करने, सूनसान एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा दिया गया था।
इसी परिप्रेक्ष्य में गत् रात्रि को क्राईम ब्रांच की टीम सूनसान इलाकों की पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान क्राईम टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि केतका रोड़ जंगल में सड़क किनारे खड़े एक वाहन के पहियों को कुछ व्यक्ति चोरी की नियत से खोल रहे है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को दिए जाने पर उन्होंने तत्काल क्राईम ब्रांच टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस की टीम ग्राम केतका के जंगल पहुंची उसी दौरान एक व्यक्ति छोटा हाथी वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 6369 जिसमें डिस्क सहित 4 चक्का लोड था भागने की फिराक के दौरान क्राईम टीम ने घेराबंदी कर वाहन सहित उस व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम ग्राम केतका निवासी 24 वर्षीय कमल सिंह पिता मंगल सिंह होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा छोटे हाथी में लोड डिस्क सहित 4 चक्कों के बारे में पूछताछ करने पर कमल सिंह ने बताया कि 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर केतका जंगल में सूनसान स्थान पर खड़े ट्रक क्रमांक एमएच 36 एफ 3339 के चारों पहिया चोरी कर छोटे हाथी वाहन में लोड कर जाने वाले थे कि शेष साथी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गये। छोटा हाथी वाहन में चोरी के चक्का को छुपाने हेतु ले जाने की फिराक के दौरान क्राईम टीम ने एक आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने डिस्क सहित 4 चक्का कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये एवं परिवहन के उपयोग में लाए गये छोटा हाथी वाहन को जप्त कर थाना सूरजपुर में धारा 41(1-4), 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर कमल सिंह को गिरफ्तार किया है एवं 3 अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी हासिल कर वाहन मालिक ग्राम केतका निवासी देवसाय से भी पूछताछ कर रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर, क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, राहुल गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक अजय सिंह, उदय सिंह, अमरेन्द्र दुबे, जितेन्द्र पटेल, विश्वजीत सिंह सक्रिय रहे।