सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों को उनके थाना चौकी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने, थाना चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण कर थानों के कार्यो को चेक कर पाए खामियों को दुरूस्त कराने एवं चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले फोर्स के रूकने वाले स्थानों को चेक कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये थे।निर्देश के परिपालन में शनिवार 5 अक्टूबर को एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव के द्वारा थाना भैयाथान का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं ग्राम कोटवारों की बैठक ली। निरीक्षण पर थाना प्रभारी भैयाथान शीतल सिदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित पाया, थानों के रिकार्ड का अवलोकन कर थाना प्रभारी को किये गये कार्यवाहियों की दाखिला समय पर देने हेतु निर्देशित किया। थाना परिसर भैयाथान में ग्राम कोटवार की बैठक लेकर उन्हें ग्राम के समस्त प्रकार की जानकारी समय पर पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये एवं भैयाथान थाना क्षेत्र के 35 मतदान केन्द्र का भ्रमण कर जायजा लेते हुये चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले फोर्स के रूकने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसी क्रम में आज एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सेमरा खुर्द, दवनकरा, सरहरी खोरमा, सिलौटा सहित 25 मतदान केन्द्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया।