सूरजपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के द्वारा स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम सभाकक्ष में जिले के थाना चौकी प्रभारियों, पैरालिगल वाॅलेन्टियर, लेबर आफिसर एवं चाॅईल्ड लाईन के अधिकारियों की उपस्थिति में गुम इंसानों की खोजबीन हेतु अभियान ‘‘तलाश’’ के तहत बैठक ली।
इस दौरान एएसपी ने प्रत्येक गुम बच्चे की जांच के लिये नियुक्त जांचकर्ता अधिकारी को गुमशुदा के घर पर जाकर जांच करने एवं गुमशुदा के रहने के हर संभावित स्थानों पर जाकर पतासाजी करने, गुमशुदा के परिजनों से अद्यतन जानकारी लेने, उनके परिजनों का मोबाईल नंबर की जानकारी लेने, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण एवं पैरालिगन वाॅलेन्टियर को गुमशुदा बच्चों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने, गुमशुदा बच्चों को ढूंढने हेतु सोशल मिडिया का उपयोग करने, रेडियों, दूरदर्शन के माध्यम से गुमशुदा बच्चों के पतासाजी हेतु प्रसारण कराने, स्थानीय मुख्य समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उपस्थित पैरालिगल वाॅलेन्टियर, लेबर आफिसर एवं चाॅईल्ड लाईन के अधिकारियों को गुमशुदा बच्चों की पतासाजी में पूर्ण सहयोग देने हेतु कहा। बैठक में एएसपी श्री भगत ने उपस्थित थाना चौकी प्रभारियों, पैरालिगल वाॅलेन्टियर, लेबर आफिसर एवं चाॅईल्ड लाईन के अधिकारियों को 15 मई से 15 जून 2017 तक एक माह चलाये जाने वाले अभियान ‘‘तलाश’’ के दौरान अधिक से अधिक गुम इंसान की पतासाजी कर दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान थाना प्रभारी एम.आर.कश्यप, सी.पी.तिवारी, रामेन्द्र सिंह, प्रमोद डनसेना, एसआई अश्वीनी पाण्डेय, के.एस.पैकरा, एस.पी.खाखा, चैकी प्रभारी रामनरेश गुप्ता, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक विमल सिंह, आरक्षक संजय दुबे, पैरालिगल वाॅलेन्टियर जेनेन्द्र रवि, संगीता तान्जे, सुनीता, रीना पैकरा, चाईल्ड लाईन के आनंद कुमार, लेबर आफिसर तिलेश्वरी राजवाडे़ एवं दुर्गावती साहू उपस्थित रहे।