शनिवार, 14 जून 2025

अपराधों का निराकरण जल्द करने, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉरलेंस की नीति अपनाते हुए सख्ती बरतने डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार, 14 मई 2025 को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और प्रभारियों से अपराध, मर्ग व शिकायत लंबित होने के कारणों को जाना और जल्द निराकरण के निर्देश दिए। अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाने, पीड़ित-फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने, थाना के कार्यो में गति लाने एवं गुणवत्तापूर्व निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही विवेचना की धीमी गति पर विवेचकों को दंडित किया।
                  बैठक में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने सड़क दुर्घटना के मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा जोड़कर कार्यवाही करने, माल वाहक गाड़ियों से होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए पिकअप-ट्रक में सवारी बैठने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉरलेंस की नीति अपनाते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त कार्यवाही करने, बदमाशों की निगरानी हिस्ट्रीशीट खोलने प्रतिवेदन भेजने, क्षेत्र में बेसिक व विजिबल पुलिसिंग करने के निर्देश दिए।
            उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि सभी कार्य के प्रति जिम्मेदार बने और जवानों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने प्रोत्साहित करें, हम सभी प्रत्येक दिवस कर्तव्य का निर्वहन करते है किन्तु आगामी 1-2 दिवस की कार्ययोजना पहले से ही बनाकर रखे और अधिनस्थों से उसी अनुरूप कार्य ले, मादक पदार्थां और सूखे नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ उनकी बरामदगी के स्तर पर सुधार हेतु निर्देशित किया। बैठक में सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।