सूरजपुर। किसी भी घटना-दुर्घटना के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर उसके नियंत्रण के लिए पुलिस फोर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, बल को एकत्र करने में लगने वाले समय को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने 50 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की रिजर्व पुलिस टीम का गठन कर सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। शुक्रवार, 17 जून को पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस टीम को उनके कार्यो के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टीम को कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर तत्परता के साथ जल्द से जल्द बलवा ड्रिल सहित अन्य जरूरी उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे और मजबूती के साथ प्रभारी अधिकारी के निर्देश पर ड्यूटी करें। उन्होंने टीम का एक व्हाट्स एप ग्रुप भी बनवाया है ताकि जवानों को सूचना आदान-प्रदान की जा सके। इस दौरान एएसपी ए.के.जोशी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसआई शिवकुमार खुटे सहित क्यूआरटी के जवान मौजूद रहे।