सूरजपुर। जिले में पुलिस परिवार के अध्ययनरत् बच्चों सहित विभिन्न स्कूलों के 500 छात्र-छात्राओं को अग्रसर कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञ शिक्षकों एवं शिक्षाविदों से शिक्षा के क्षेत्र में सफल होने तथा कैरियर उन्मुखी ऑनलाईन क्लासेस की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सोमवार, 24 जनवरी को जिले में प्रशिक्षण हेतु आए ट्रेनी आईपीएस श्री संदीप कुमार पटेल (भारतीय पुलिस सेवा) ने छात्र-छात्रों को वर्चुअल माध्यम से बेहतर शिक्षा एवं सिविल सर्विस परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के महत्वपूर्ण जानकारियां दी और आईपीएस बनने तक के सफर के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान ट्रेनी आईपीएस श्री पटेल ने छात्रों को कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की जा सकती है, इसके लिए आप जिस भी कक्षा की पढ़ाई कर रहे है उन कक्षाओं के सभी विषयों में रूचि लेकर पढ़ाई करें, लगातार अखबार पढ़े और लिखने का अभ्यास करें ताकि उनके उत्तर बेहतर हों। साथ ही उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन करने से व्यवस्थित तैयारी होगी और नकारात्मक विचार नहीं आयेंगे, आत्मविश्वास भी एक वांछनीय गुण है, जिसका मन और मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। परीक्षा के समय नोट्स के मुख्य बिंदुओं पर फोकस कर उनका लगातार रिवीजन करें। परीक्षा के लिए अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दें और उनका विश्लेषण करके अपनी कमजोरियों को दूर करें। उन्होंने अग्रसर कार्यक्रम में करीब डेढ घंटे तक वर्चुअल जुड़े रहकर शिक्षा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने कई अहम जानकारियां दी और छात्र-छात्राओं के सवालों का बढ़े आत्मीयता से जवाब दिए और कहा कि जीवन में कुछ भी बनने के लिए उसके बारे में सोचना जरूरी है, लेकिन उसके लिए कड़ी मेहनत के साथ आपको सही दिशा में प्रयास करना होगा, किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए रुचि और समर्पण जरूरी है।