मंगलवार, 5 जून 2018

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ फलदार पौधों का वृक्षारोपण


सूरजपुर। 5 जून अन्तर्राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन व मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर में एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, एमटीओ गंगाधर जोशी व अन्य कार्यालयीन स्टाफ ने फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया। इस दौरान एएसपी श्रीमती टेंभुरकर ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते वातावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुये अत्यधिक संख्या में पेड़ लगाने की आवश्यकता है जिससे सभी को स्वच्छ हवा मिल सके, वृक्ष लगाने के बाद उसकी देखरेख एवं नियमित रूप से पानी दिया जाना आवश्यक है, लगाये गये पौधों जब तक वृक्ष न बन जाये उसकी देखरेख करने हेतु कहा।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।