सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा जिले में पदस्थ राजपत्रित अधिकारियों को अपने अनुभाग के थाना चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके परिप्रेक्ष्य में गत् दिवस जिले के थाना प्रभारियों के द्वारा अवैध महुआ एवं अंग्रेजी शराब बेचने वाले 12 व्यक्तियों के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है । जिन लोगों के विरूद्व कार्यवाही की गई उनमें सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम देवनगर निवासी बाजीलाल देवांगन से 3 लीटर कीमत 240 रूपये, ग्राम देवनगर निवासी भैयालाल रजक से 1 लीटर कीमत 80 रूपये, ग्राम देवनगर के सुशीला रजक से 3 लीटर कीमत 240 रूपये, ओड़गी क्षेत्र के ग्राम रजवारीपारा निवासी रामधनी राजवाड़े से 2 लीटर कीमत 160 रूपये, रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर निवासी दिलबसियां देवांगन से 2 लीटर कीमत 200 रूपये, प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम अमनदोन निवासी देवकुमार सोनपाकर एवं विजय कुमार बघेल से 4 लीटर कीमत 225 रूपये एवं 3 लीटर कीमत 200 रूपये, ग्राम माझापारा निवासी सिलेन्दर सिंह से 4 लीटर कीमत 400 रूपये, ग्राम केवरा घुटरापारा निवासी कलावती जायसवाल के पास से 16 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 1210 रूपये, भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खोखापारा निवासी ओमप्रकाश राजवाड़े से 2 लीटर कीमत 200 रूपये, झिलमिली क्षेत्र के ग्राम बड़सरा निवासी पन्नालाल प्रजापति से 2 लीटर कीमत 200 रूपये, ग्राम खैरी निवासी त्रिलोचन देवांगन से 2 लीटर कीमत 200 रू. का अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने शराब जप्त कर सभी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।