सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सोनगरा में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित रामसेवक सूर्यवंशी पिता सोनसाय उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोंदा, थाना प्रतापपुर, एवं समुद्री पाटले पति विरप्पन उम्र 42 वर्ष निवासी डुमरिया, थाना भटगांव को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 26 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, महिला प्रधान आरक्षक सरिता कुजूर, आरक्षक रजनीश पटेल, प्रकाश साहू, व नौशाद खान सक्रिय रहे।