सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली और उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर कार्यालयीन कार्यो में कसावट लाने सहित कुछ सुधारात्मक कार्य करने महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह शाखा प्रभारियों से उनके कार्यो की जानकारी ली जायेगी और इनमें से अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा, अवैध शराब, जुआ व मादक पदार्थ के बिक्री करने वाले अपराधियों, अवैध कारोबार करने वालों को सूचीबद्ध करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के.जोशी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, पंकज नेमा, आनंद पैंकरा, अमिताभ, अग्रिमा मिश्रा, महेश पैंकरा, नीलाम्बर मिश्रा, जे.एन.साहू, रोपन राम सहित कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।