सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 225 दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बगैर हेलमेट, लापरवाहीपूर्वक ड्राईविंग करते पाए जाने वालों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
अम्बेडकर चौक पर थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग का जायजा लेने पहुंची पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को समझाईश देते हुए कहा कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनें। इस दौरान उन्होंने कई जरूरतमंदों को हेलमेट बांटे और सफर के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की समझाईश दी।