*पुलिस को दें संदिग्धों के गांव में आने की सूचना
सूरजपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी पुलिस व्यवस्था लागू किए जाने एवं अपराध नियंत्रण हेतु ग्रामीण जनता का सक्रिय सहयोग प्राप्त करने ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों, उत्साही युवकों जिनकी छवि निष्पक्ष एवं निर्विवाद हो उन्हें ग्राम रक्षा समिति एवं पुलिस जनमित्र सदस्य बनाने हेतु बैठक लेने एवं सर्व सम्मति से ग्राम रक्षा का गठन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे।निर्देश के परिपालन में रविवार 5 मई को जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीणों की बैठक ली गई और ग्राम रक्षा समिति एवं पुलिस जनमित्र समिति के सदस्य बनने हेतु इच्छुक व्यक्तियों जिनकी छवि निष्पक्ष एवं निर्विवाद हो उनका गठन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में झिलमिली थाना परिसर में ग्राम रक्षा समिति के बैठक में एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों एवं ग्राम रक्षा समिति एवं पुलिस जनमित्र सदस्य को उनके कर्तव्यों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान अपराध यथा एटीएम फाॅड, चिटफण्ड, मानव तस्करी, सोशल मीडिया से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं दूसरों को भी इससे सावधान रहने की समझाईश देने, चिटफण्ड कंपनी, जेवर चमकाने एवं नकली सोना बेचने वाले गिरोह, संदिग्ध व्यक्तियों के गांव में आने की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु कहा। बैठक में एसडीओपी मनोज ध्रुव ने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस प्रकार के अपराधों से बचा जा सकता है।
इस बैठक में थाना प्रभारी झिलमिली जमाल फिरदौसी सहित कई ग्रामों के ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं पुलिस जनमित्र के सदस्यगण सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।